अजमेर : चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, नाइट कर्फ्यू के बावजूद दो दुकानों को बनाया निशाना

By: Ankur Thu, 15 Apr 2021 4:49:47

अजमेर : चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, नाइट कर्फ्यू के बावजूद दो दुकानों को बनाया निशाना

अजमेर में चोरों का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जो आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने पुलिस की नाक में दम करके रख दिया हैं। बीती रात नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद चोरों ने पुलिस को चकमा दिया और दो दुकानों में सेंध मार दी। चोर स्टेशनरी दुकान के शटर को तोड़कर अन्दर रखे गल्ले से नकदी ले गए, वहीं सर्राफ की दुकान पर केवल ताला तोड़ा गया। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने मौका मुआयना किया और जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।

शटर ऊंचा कर नकदी ले गए

पुरानी मंडी में ओसवाल शादी कार्ड व स्टेशनरी दुकान के संचालक ज्ञानचन्द सुराणा ने बताया कि चोरों ने शटर को ऊंचा किया और अन्दर घुस गए और यहां रखे गल्ले से 3150 रुपए ले गए। पास ही दुकान मे लगे CCTV में तीन युवक मोटरसाइकिल पर आते दिख रहे है और उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया होगा।

ताला तोड़ा, लेकिन कुछ नहीं ले गए

नया बाजार चौपड़ स्थित रामेश्वर दास रामनिवास सर्राफ के संचालक चन्द्रशेखर सिंहल ने बताया कि सुबह पड़ोसियों ने बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और आकर देखा तो पाया कि ताले को तोड़ा गया था। अन्दर देखा तो कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि किसी के आ जाने के कारण चोर बाद में भाग गए होंगे। इसलिए बड़ी वारदात अंजाम नहीं दे सके।

ये भी पढ़े :

# वैक्सीनेशन में नागौर जिला रहा सबसे ऊपर, 5,77,590 लोगों ने लगवाया अबतक टीका

# काेटा : RTU कर रहा नए सेशन में 150 सीटें बढ़ाने की तैयारी, प्रस्ताव एआईसीटीई के पास

# राजस्थान : 114 पेट्राेल पंप पर मारे गए छापे, अनियमितता मिलने पर 17 की नोजल सीज

# सीकर : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन सटोरिये, आईपीएल मैच पर खिला रहे थे सट्टा

# श्रीगंगानगर : नाकाबंदी में पकड़ा गया 98 किलो पोस्त, तस्कर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com